कंप्यूटर पर बैठकर करते हैं करोड़ों की कमाई !
आजकल कंप्यूटर पर बैठकर करते हैं लोग काम
किसी प्रकार का दिक्कत नहीं हो ऐसा लगाते हैं कुछ ऐसा इंतजाम !!
Digital Work is the best way for your Life journey !
देखा जाए दुनिया में हर चीज बहुत इजी हो रही है लेकिन सिर्फ अपने दिमाग को संभाल पाना ही मुश्किल हो रही है।
अब मैंने यह दिमाग वाली बात क्यों कह दी,, सोच रहे होंगे आप क्योंकि आजकल लोग लॉकडाउन में घर पर बैठकर अपने ही लोगों से लड़ - झगड़ पड़ते हैं और गुस्से में आकर कुछ भी कर जाते हैं ।
बाद में होता वही है-- गुस्सा के बाद पछतावा के सिवा कुछ नहीं रह जाता !
सौ बात की एक बात, मैं यह कहना चाहता हूं कि आजकल ज्ञान आपको आपका मोबाइल ही प्रदान कर सकता है और आप अपने मोबाइल के माध्यम से वह हर चीज सीख सकते हैं समझ सकते हैं जिसमें आपको रूचि है । जैसे- अगर आपको चाइनीस भाषा सीखनी है तो आप आसानी से सीख सकते हैं अगर आपको अंग्रेजी भाषा सीखनी है तो आप आसानी से सीख सकते हैं ।
अगर आप चाइनीस लैंग्वेज सीख लिए तो आप पूरे चाइना को अपना भारत की पहचान दिखाएंगे, आखिर भारत किस प्रकार से महान है या आने वाले जितने भी साल होंगे जितने भी गुरु होंगे वह भारत को ही सर्वश्रेष्ठ कहेंगे ।
अरे बक** (sorry) आप लोगों को समझाते - समझाते मैं परेशान हो गया हूं, पूरे धरती पर अगर आपको कब्जा करना है तो आपको कुछ ऐसा आना चाहिए, जिससे पूरा धरती आपके कब्जे में आ जाए जैसे कि आप मेडिटेशन करते हो तो लगातार आप पूरी जिंदगी मेडिटेशन करते रहो, या कुछ अलग करेंगे तभी आपके बातों को लोग समझेंगे और तभी आप धरती के लोगों को अपना बना पाएंगे।
No comments:
Post a Comment