Face kitab

Thursday, October 1, 2020

महात्मा गांधी जी के विचार

       महात्मा गांधी जी के बारे में जितना सोचो जितना उनके बारे में लिख सकते हो लिखो तो भी कम पड़ जाएंगे, क्योंकि उन्होंने जो काम करके गए हैं उन्हें बातों से या दृश्य के अनुसार से समझाना या दिखाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
हम उनके कुछ बातों को ही आप लोगों के साथ में शेयर कर सकते हैं।
      जिस भी मनुष्य को अपना ज्ञान हो जाता है वह मनुष्य किसी की भी नहीं सुनता सिर्फ अपनी धुन में लगा रहता है फिर उसके चलने के ढंग हो या उसके बोलने के ढंग सभी चीजों में बदलाव आ जाती है।

ठीक वैसे ही हमारे बापूजी थे, उनकी बातों में कई रहस्यमई बातें छुपी रहती थी। वह अपनी कलम के मदद से या वाणी की मदद से कई सारी परेशानियों को इस कदर दरकिनार कर देते थे कि कई लोगों को परेशानियों का सामना करने से भी डर लगता था।

            गांधीजी करते थे ईश्वर कई हो सकते हैं लेकिन तुम; तुम तो सिर्फ एक हो, जिसे समझना किसी को भी मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है , अगर आप इस जिंदगी को अपने लिए नहीं दूसरों के लिए लगा दोगे तो तुम्हारी सारे कष्ट दूर हो जाएंगे, और आप अपने अंदर ही एक भगवान का रूप तलाश कर लोगे,, हर मनुष्य की यही इच्छा होती है कि वह भगवान को तलाश करें, जबकि वह इस माध्यम से अपने अंदर छुपी भगवान के रूप को पहचान लेगा ।

No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...