Face kitab

Sunday, July 21, 2019

अब आपसे किया छुपाना ।

"। फकीर को गांव वालों की नसीहत ।" 
Peacock Jhumka for Woman.,

उत्तरी भारत के एक गांव में एक बुजुर्ग फकीर रहते थे। गांव के लोग अक्सर उन से सलाह लेने जाते थे। उस गांव में अचानक एक बीमारी फैल गई और गांव के सारे मुर्गे ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌- मुर्गियां और चूजे मर गए। 🐣
            ये कहानी कूछ लम्बी है ,पडने मे आपको समय लग सकती है ,हुई असुविधा के लिये खेद है |    
   
       
उस जमाने में दिया सीलाई नहीं होती थी। गांव में लोग आमतौर पर आग🔥 राख में दबा कर रखते थे। गांव के कुत्ते🐶 मरने के कुछ समय बाद ऐसी जबरदस्त आंधी और बारिश आई कि सारे गांव की आग🔥 एकदम बुझ गयी।

      दारु पि लो,दारु....ये भाई दारू पि लो Sorry Beer है,Beersssssssssssss   इस पर लोग और भी दुखी😩 हो गए। लोगों ने फिर फकीर के पास जाकर कहा, "हजरत! अब तो सारे गांव की आग भी खत्म हो चुकी है। अब क्या करें?" वह कहने लगे, "यह तो मालिक की और भी दया है।" लोगों ने फकीर से पूछा, "हजरत इस मे दया वाली कौन सी बात है जबकि हमारे पास भोजन🍚 बनाने के लिए आग भी नहीं है?"

        फकीर ने कहा, "इंतजार करो और देखते जाओ। मालिक की मौज को समझना इतना आसान नहीं, धैर्य रखो।"
        लोगों ने इस बात को पसंद नहीं किया और दोबारा अर्ज की, हजरत! हमारे हक में प्रार्थना करो। उन्होंने जवाब दिया अच्छा, "एक दिन और ठहर जाओ, फिर अपने-आप पता चल जाएगा।" लोगों ने विश्वास न करते हुए कहा, "चलो चलें, यह तो इसी तरह कहता रहता है।" 


  •         अभी एक दिन ही गुजरा था कि एक बादशाह कत्लेआम करता हुआ उस गांव के पास से गुजरा तो बोला कि यहां पेड़ तो हैं पर न कुत्ते भौकते है, न हीं मुर्गे बांग देते हैं, न धुआ ही निकलता है। और यहां कोई आबादी नहीं है। छोड़ो इसको, यह कह कर वह गांव के बाहर से ही निकल गया।पहले देखिये क्या है ? मन होगा तो लिजिये,,
       अब गांव वालों को पता चला कि ऐसा सब कुछ क्यों हो रहा था। वह फकीर के पास गए और सच्चे दिल💓 से उनका शुक्रिया अदा  किया। फकीर ने कहा, "भाइयों, शुक्र है कि आप सब लोग कुशल मंगल हैं, जिन पर मालिक की दया हो उनका कुछ बुरा नहीं हो सकता।"HiiiiiiiiiHaaaaaaHamar Facebook Page
       इसलिए कहते हैं कि फकीरो की हर बात में रम्ज होती है। जो परमात्मा का हुक्म माने वही उसका असली सेवक है, वही गुरुमुख है।

No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...