Face kitab

Saturday, February 22, 2020

अपने चेहरे को कैसे चमकाएं

जितना अच्छा सोचिए गा उतना अच्छा आपका चेहरा बनेगा लेकिन, कुछ लोग आपके अच्छे सोचने का फायदा उठाकर आपको बेवकूफ बना देगा और आप अपने आप को अगर बेवकूफ समझ लेंगे और आप उन लोगों से बदला लेने के लिए कुछ गलत कदम उठा लेंगे तो फिर से आपका चेहरा खराब हो जाएगा.
Vikrant kumar


आपने कभी सोचा है कि छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे इतने अच्छे क्यों होते हैं और उनको उनके चेहरे में बदलाव हमेशा चलती रहती है. जिस मूवमेंट में जिस प्रकार से वह अपने आप को जिस जगह पर बना रहे हैं, वह उन्हीं के हिसाब से उनके चेहरे बनते हैं और यह भी होता है की उनके माता-पिता के चेहरे से  होकर अपने माता-पिता के जैसे दिखता है. अगर सुंदरता चाहते हैं आप तो आप जिस उम्र में हैं उसी उम्र से आप हमेशा अच्छा सोचिए,सिंगापुर मे भी कोरोना के वायरस फैल चुके हैं .Read now लोगों की भलाई कीजिए और अपने चेहरे को स्वच्छ और साफ रखने के लिए हमेशा धूप से बचाए रखें. क्योंकि किसी भी चीज को अगर आप धूप में ज्यादातर रखते हैं तो उनकी चमक खो जाती है और उन चमक को लाने के लिए कम प्रकाश में काम को करें और चेहरे को हमेशा ठंडक महसूस कराता रहे बेशक है कि आपका चेहरा Glow करने लगेगा |

महीने में 15 दिन तो जरूर सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करें. जब मैंने 15 दिन बोला तो पूरे 15 दिन आपको पूरा करना है, चाहे जिस भी तारीख में हो और थोड़ा व्यायाम करके घर में गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ करना है और  स्टिम लेना है. थोड़े पानी को ज्यादा गर्म करके उसके भाप को चेहरे पर लगने देना है.Motivation किसी वस्त्र से अपने आप को ढक के उनके वास्प को अपने चेहरे पर थोड़ी देर लगने देना है. उसके बाद आप एलोवेरा या बेसन और दही चंदन की लकड़ी के पीछे हुए चंदन इन सबों का यूज चेहरे पर लगाने के लिए कर सकते हैं और एक खास बात मेडिटेशन जरूर करें. अगर मैं इस धरती पर अकेला रहता"तोजिनसे आप अपने चेहरे को अच्छे तरीके से समझ पाएंगे कि आपके चेहरे को आखिर चाहिए क्या? मैंने जितनी भी बातें की. हो सके उनमें से आपने ट्राई किया हो लेकिन आपका चेहरे का फेस नहीं बढ़ा हो सकता है. आप अपने चेहरे को मेरे हिसाब से बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो अगर आप अपने चेहरे को समझ जाएंगे कि आप आखिर आपके चेहरे को चाहिए क्या तो आप से अच्छे तरीके से बनाने की कोशिश करेंगे.




अपने चेहरे को बनाने के लिए वह सारी तरकीबें आप अपनाते हैं जिससे आप सोचते हैं कि मेरा चेहरा खिल जाएगा और यह भी हो सकता है कि आप अपने चेहरे को खिलाने के लिए आप कई प्रकार के केमिकल के कोई यूज़ करके आप अपने चेहरे को और खड़ाब बना लेते हैं.
 जैसे जिसके चेहरे रहते हैं वह उनके हिसाब से काम करता है. कोई चेहरा ज्यादा तेल छोड़ता है. कोई चेहरा रुखा रुखा सा रहता है. कोई चेहरे में पिंपल्स ज्यादा होती है. किसी के चेहरे में डार्क में ज्यादा रहती है. किसी का चेहरा काला लेकिन चमकदार होता है. किसी का चेहरा बहुत ही ज्यादा दूध के समान होता है.

 सभी के अलग-अलग चेहरे होते हैं और सभी को अगर एक ही तराजू से तोल दिया जाए तो क्या सभी को आंसर मिल जाएगी तो, अपने चेहरे को समझने के लिए हर चीजों का इस्तेमाल करके ट्राई करना चाहिए. फिर उसके बाद जो अच्छा लगे वह अपने चेहरे पर यूज कर सकता है. मैं आपको अपनी बात बताता हूं मैं चेहरे पर कुछ भी नहीं लगाता हूं. साबुन अगर लगा लिया तो पिंपल्स हो जाते हैं. और फेयर के लिए मैं सिर्फ धूप में नहीं निकलता हूं और चेहरे को साफ रखने के लिए साफ पानी और गुनगुने पानी से साफ करता हूं. घर से निकलते वक्त थोड़ी बहुत फेयरनेस वाली क्रीम में लगा कर निकल जाता हूं. बस

 सबकी अपनी-अपनी, अलग-अलग कहानी है मैं आपके सारे क्वेश्चन का आंसर दे दूं लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि आपके बहुत सारे क्वेश्चन बाकी रह जाएंगे.

No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...