Face kitab

Monday, February 17, 2020

सिंगापुर मे भी कोरोना के वायरस फैल चुके हैं

कोरोना वायरस के कहर के बीच सिंगापुर में कंडोम खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, जानें क्या है वजह




Hidden health :- चीन के बाद सिंगापुर भी कोरोना वायरस की चपेट
 में आ गया है। 12 फरवरी तक कुल 47 मामले सामने आए हैं। स्थानीय
 सरकार ने 'रोग प्रकोप प्रतिक्रिया प्रणाली की स्थिति' (DORSCON)
 ऑरेंज अलर्ट 7 फरवरी को घोषित कर दिया है। 




सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सियन लूंग ने देश को संबोधित करते हुए
 लोगों को सतर्क रहने की अपील की। इसके बाद जरूरी सामान खरीदने
 के लिए स्टोर पर भारी भीड़ लग गई। लोग चावल, टॉयलेट पेपर, टिश्यू
 बॉक्स और मॉस्क इकट्ठा करने में जुट गए। 


इस बीच यह भी अफवाह फैली कि कंडोम कोरोना से बचाव में कारगर है,
 इसलिए लोगों ने कंडोम खरीदने शुरू कर दिए। मेडिकल स्टोर से
 अप्रत्याशित रूप से कंडोम ख़त्म हो गए। सोशल मीडिया पर लोग कंडोम
 को कोरोना वायरस के बचाव का सबसे कारगर तरीका बता रहे हैं। लिफ्ट
 का बटन दबाने से लेकर कार का दरवाजा खोलने के लिए लोग हाथों में
 कंडोम पहने हुए दिख रहे हैं।


बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों की संख्या में हर पल इजाफा हो रहा है और अब इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2018 हो गई है। बीते दो दिनों में इस बीमारी से 143 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को यह जानकारी चीन के स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।


आप अपने तरीके से हर वह चीज को अपने नंगे हाथों से ना छूये 

 जिसे कई लोग छूते हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा लोग पैसों को छूते हैं और 

पैसा

 सभी के पास आता जाता रहता है तो जितना हो सके पैसों को लेते वक्त
 और पैसों को देते वक्त अपने हाथों को अच्छी तरीके से धो लें या Gloves
 use Karen ताकि कोरोना के वायरस आपके हाथों के माध्यम से भी
 आपके अंदर प्रवेश ना करे
 और आप मौत के मुंह में चले जाएं।

7 फ़र॰ 2020 - दुनिया के 25 देशों में फैला कोरोना वायरस, जानें कहां-कितने संक्रमित ... कोरोना से चीन में अबतक 636 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 हजार से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. ... चीन का 31 प्रांत कोरोना से प्रभावित है. इनमें ...


दुनिया के इन देशों में कितने कन्फर्म केस

कोरोना से चीन के बाद हांगकांग में गुरुवार तक कुल 17 और मकाऊ में 10 कन्फर्म केस सामने आए हैं. जबकि भारत में 3 पॉजिटिव केस सामने आए और तीनों केस केरल के हैं. वहीं जापान में अब तक 34, थाईलैंड में 25, सिंगापुर में 24, साउथ कोरिया में 19, आस्ट्रेलिया में 14, जर्मनी में 12, अमेरिका में 11,  ताइवान में 11, मलेशिया में 10, वियतनाम में 10, फ्रांस में 6, यूएई में 5, कनाडा में 4 केस सामने आए हैं. इसके अलावा फिलीपींस में 3, इटली में 2, ब्रिटेन में 2, बेल्जियम में 1, नेपाल में 1, श्रीलंका में 1, स्वीडेन में 1, स्पेन में 1 कंबोडिया में 1 और फिनलैंड में 1 केस सामने आए हैं.।

भारत अलर्ट, चीनी नागरिकों का वीजा सस्पेंड
इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया है कि चीन में रह रहे 10 और भारतीयों भारत आना चाहते हैं. हम लगातार उनके संपर्क में हैं. कोरोना वायरस को लेकर भारत ने सख्त कदम उठाया है. दुनिया के किसी भी कोने से आने वाले चीनी नागरिकों को 5 फरवरी से पहले जारी किए गए सभी वीजा को निलंबित कर दिया गया है. इसमें नियमित (स्टीकर) और ई-वीजा शामिल है. हालांकि, हांगकांग, मकाऊ और ताइवान के चीनी पासपोर्ट धारकों को रियायत दी गई है.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT





No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...