प्रश्न बहुत अच्छा है
जो भी यह क्वेश्चन किया है| बहुत ही अच्छा क्वेश्चन है| इसका आंसर तो मेरे ख्याल से इस धरती पर रहने वाले किसी भी मनुष्य के पास में तो नहीं होगी, लेकिन इतना तो मैं इसका आंसर करने के लिए सक्षम हूं कि मेरी समझ जहां तक जाती है वहां तक मैं आपको बता सकूं, लेकिन इससे पहले एक बात मैं आपको कहूंगा आप एक बार नीचे जाकर कमेंट बॉक्स में यह जरूर बताइएगा कि आपको मेरी यह उत्तर अच्छी लगी खराब लगी मतलब जैसी भी लगी आपको नीचे कमेंट बॉक्स में बतानी होगी,,, भूल तो नहीं जाइएगा चलिए आपके लिए मेहनत मैं दो घंटा करता हूं और आपको कमेंट करने में 15 सेकंड लगेंगे तो देखते हैं आप कमेंट करते हैं या नहीं |
![]() |
| नर्क में कौन सी भाषा बोली जाती है |
तो भाई आपका प्रश्न यह है कि नर्क में कौन सी भाषा बोली जाती है| यही प्रश्न है ना आपका इसका उत्तर मैं आपको इस प्रकार से देना चाहूंगा की पहले के कुछ आदमियों के अवधारणाओं के वजह से निकल कर आई है कि जो मरता है, एक स्वर्ग में जाता है और एक नरक में जाता है अच्छे कर्म करने वाले स्वर्ग में जाते हैं और बुरे कर्म करने वाले नर्क में जाते हैं लेकिन
इस पर भी बहुत सारी बातें हुई है, उनमें से कुछ बातें यह है कि नर्क और स्वर्ग होता ही नहीं है। वह हम लोगों के सोच के अनुसार बनीई हुई है। जैसे हम लोग सोचते हैं की भूतों का भी अपना एक दुनिया होगी लेकिन किसी को पता ही नहीं रहती।
वैसे ही अगर आपने यह प्रश्न किया है कि नर्क में किस तरह की भाषा बोली जाती है तो इस पर भी बहुत सारे उत्तर निकल आएंगे जैसे कि मैंने आपको कहा की स्वर्ग और नर्क कुछ नहीं होता है। कुछ लोग कहेंगे की स्वर्ग और नर्क होता है तो इसमें आप बिखर के रह जाएंगे।
आपको आंसर नहीं मिलेगा और एक बात है कि जो भी नर्क और स्वर्ग को मानते हैं, वह यह भी कहते हैं कि पृथ्वी पर ही नर्क और स्वर्ग दोनों है। जिस प्रकार से आपके हर सुख और सुविधा के लिए आप की धरती बनाई गई है और इसी धरती पर आप के मर जाने के बाद
जलाई और दफनाई जाती है। जैसे जिसके रिवाजों में आप जन्म लेते हैं उनके हिसाब से आपका क्रिया कर्म होता है।
आपके कॉमेडी जैसा प्रश्न के लिए कॉमेडी जैसा उत्तर दे रहा हूं वहां कोई भाषा नहीं बोली जाती वहां इशारों में काम होती है जिस प्रकार से जेल लो में कैदियों के साथ होती है जिस दिन जिस कैदी को फांसी दी जाती है वह सुबह का टाइम होता है वहां पूरी तरीके से शांत वातावरण होती है वहां 2 सिपाही जो कैदी को पकड़कर लाते हैं और एक जेलर साहब एक वकील और एक कसाई होता है इसके अलावा और कोई नहीं और जब उसे काले कपड़े पहनाए या उसके गले में फंदे डालें जो कुछ भी होगा सब इशारे में होगी और इशारे से ही रुमाल गिराई जाती है और कसाई उसे फांसी दे देता है 10 मिनट लटके छोड़ देने के बाद उन्हें नीचे उतार लिया जाता है।
आपके प्रश्न का उत्तर मैंने दे दिया है। आपको कैसा लगा यह आपको कमेंट में बताना है कहीं आप भूल ना जाए इसीलिए मैंने फिर से आपको याद दिलाने के लिए बताया है थैंक्यू पूरा पढ़ने के लिए अपना फालतू का समय मेरे को देने के लिए ।
I am just a joking.
I am just a joking.
कुछ हट के
कई तरह से लोग बोलते हैं कई तरह के बातें को ,एक बातें को बोलते हैं और कई लोगों को कई तरीकों से बातों को कहना पड़ता है इसी को बात बोलते हैं।
सपना भी एक अजीब सी चीज है, जिसके बारे में दिन में सोचो उसे रात को सपने में देती है।
अपने दिमाग में कुछ भी बिठा लो,,उसे वह रात को सपने में उतारती हैं। यह सपना वह सारे सपने को
दिखा सकती हैं। आपको चांद -तारे तीनों लोको का शेर करा सकती है।
आपको अगर साइंटिस्ट बनना है,, 24 आवर आप उसे अपने दिमाग में सोचिए आखिर क्यों, कैसे ,कब के बारे में खो जाइए। यह सपना है दोस्तों रातों को आपको इसका आंसर मिलेगा और जब भी इसका आंसर मिले तो इसे अपने कॉपी में चाहे कंप्यूटर -मोबाइल में जरूर नोट कर ले क्योंकि यह थोड़ी देर के बाद चली जाती है। जब अवसर मिले उसे तुरंत कॉपी में लिखें, वैज्ञानिक भी एक अलग ही दुनिया में हमेशा खोए रहते हैं। एक कमरे में पूरे 5 साल बिता सकते हैं और वह 5 सालों में ऐसे-ऐसे आविष्कार आपको दे सकते हैं। जिससे देश दुनिया की तस्वीरें बदल कर रख देगी, क्योंकि 5 साल वह अपनी मस्तिष्क के माध्यम से वह हमेशा उस चीजों में विद्वान रहता है तो,
वह होता भी है तो उसकी दिमाग में वह सपना उसे आती है और उसे आंसर दे जाती हैं। जिस प्रकार से अगर आप किसी भी गेम को खेलते हैं तो अगर आप कोई दूसरा भी काम कर रहे हो तो आपको वह दिमाग उस गेम के बारे में कैसे भी कर कहीं ना से उसे आपको खेलने का तरकीब बता देगी और आप उसी को खेलने के लिए फिर से चले जाएंगे।
सलमान खान का आप गलती से भी सल्लू कह दे तो वह तुरंत उखड़ जाएंगे , क्योंकि आप शेर को शेरू कह कर बुलायेंगे तो वह अपने आप को शेरू कहकर बुलाना उसे अच्छा नहीं लगेगा,, क्योंकि शेर की आवाज में से वह शेर जिसके एक दहार से सारे पशू-पक्छी काप जाये,, और शेरू कह देने से यह मजाकिया लगता है इसीलिए अगर आप अगली बार सलमान खान के करीब हो तो गलती से भी उसे सल्लू कहकर मत पुकारना,, नहीं तो हो सकता है भीर से निकालकर आपको कान की जड़ में एक थाप
लग जाए और वह सलमान खान है॥। वह अपने आप को नहीं छोड़ते तो आपको क्या छोड़ देंगे ॥।वह भी इतनी आसानी से,,, अगर भीड़ से नहीं बुलाया तो अपने आदमी को कहेंगे उस आदमी को सिलेक्ट करो जिस आदमी ने मेरे नाम को सल्लू कहकर बुलाया है और आपको कहीं से भी उसके आदमी अपने बॉस के सामने आपको प्रकट कर देगा और तब आपकी ऐसी की तैसी निकल आएगी,, तो बच के रहना मेरे भाइयों और मेरे गर्लफ्रेंड क्योंकि जमाना बदल चुका है।

No comments:
Post a Comment