Face kitab

Friday, March 13, 2020

जाने...जब चांद पर जमीन की बटवाड़ा होगी

जब धरती पर से लोग चांद की तरफ अपना कदम बढ़ाएंगे तो एक होर सी लग जाएगी,लोग चांद पर जमीन लेने के लिए अपने आपको भी गिरवी रखकर चांद की तरफ अपना कदम पीछे नहीं करेंगे, चांद पर जमीन लेने वाले लोग गिनतीयों के हिसाब से नहीं- अनगिनती लोग धरती को छोड़कर जाने के लिए मर मिट रहे होंगे,क्योंकि उस वक्त धरती पर जानलेवा गैसे होंगी, लोग शुद्ध हवा,पानी के लिए तड़प-तड़प कर मर रहे होंगे । @vikrant.jha.777

जबकि 2020 में ही कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से पूरे देश भर में 50000 लोगों से ज्यादा तक की मौतें हो चुकी है तो क्या 2050 तक ऐसे और कई सारे जानलेवा वायरस हो जाएंगे, जिससे पृथ्वी पर पृथ्वी वासियों को रहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा ।
Earth on moon


Bharat mein jyadatar Garibi Rahane ki vajah se jyadatar antrashtriy America apni sabse Jyada pahunch Banakar Chand ki jyadatar Jameen apni kabje mein Lekar Apne Desh vasiyon Ke Liye ek Bada Kadam ker lega.

और हम देशवासी अपनी जान बचाने के लिए धरती को खोदकर या समुद्रों में अपना अस्तित्व बचाने के लिए जूझ रहे होंगे, इन सब बातों से आपके दिमाग पर कुछ गहरा असर भी पड़ सकता है क्योंकि जिस तरह के अर्थव्यवस्था इस भारत देश में कायम है लोग अब भी इंटरनेट और टीवी और भी कई सारे बुराइयों को पीछे ना करते हुए आने वाले दुनिया का जीता जागता मंजर हम लोगों के भविष्य में आने वाला है|
आज ही इंटरनेट पर काम करना सीख ले
ऐसे तो काम सीखने के या अमीर बनने के कई सारे तरकीब है आपके पास लेकिन फिर भी जाने क्यों किस आदमी का इंतजार कर रहे हैं इस प्रश्न का उत्तर कभी अपने आप से पूछिए ! कहीं आप मौत का इंतजार तो नहीं कर रहे...............................

   आएगा यमलोक से यमदूत और आपके प्राण को ले जाकर स्वर्ग में बैठा देगा, वहां आराम से पूरी -सब्जी, रसगुल्ले खाकर परियों को निहारते हुए मोबाइल पर पब्जी गेम खेलते हुए अपका जिंदगी मस्ती से काटेंगे ? क्या आप यह सब सोच रहे हैं ?

आगे की बातें मैं अगले पेज में करूंगा , Coming soon

No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...