रास्ता चलते भी है,ना तो रास्ता में रखे पत्थर को तुरंत हटा देना चाहिए। उससे आपके सामने आने वाला पत्थर खुद-ब-खुद दूसरे लोग हटा देंगे।
दिस इज माय थिंकिंग
मेरा मानना है कि अगर आप दूसरों की तकलीफों को समझ जाएंगे तो लोग आपके प्रॉब्लम को अच्छी तरीके से सॉल्व कर देंगे । वह भी हंसते- खेलते,अपनी बातों से तो आप भी ऐसा किया कीजिए बातें-बातों से किसी को जिंदगी जितने के टॉपिक दे दीजिए। हंसी मज़ाक में उन्हें उनकी एहसास दिला दीजिए कि आप इस दुनिया के लिए बहुत अच्छे आदमी हैं। This is my Think@
आप अपनी जिम्मेदारी खुद उठा कर,और साथ मे दूसरों की भी जिम्मेदारी को उठाएं और उन्हें अपने आप को समझाएं कि आप इस दुनिया के लिए क्या बेहतर कर सकते हैं| छोटी-छोटी सोच कितनी बड़ी हो जाती है|यह आपको किसी एक रात में भी पता चल सकती हैं और कई रात भी बीत सकती है | I Love You for sexy Girl.......&
No comments:
Post a Comment