Face kitab

Saturday, February 22, 2020

भगवान आधा लोगों को पुरुष बनाया है
 और आधे लोगों को स्त्री और उनमें से 
कुछ को ना ही स्त्री और ना ही पुरुष 
बनाया है वैसे ही आधे को अमीर और
 आधे को गरीब बनाया है उनमें से ही कुछ
Comment your number join this whatsapp group now
 लोगों को बहुत अमीर बनाया है और उनमें
 से कुछ लोगों को बहुत ही गरीब बनाया है
 उसी प्रकार जैसे बहुत लोगों को हिंदू बनाया
 है और बहुत लोगों को मुस्लिम बनाया है 
उनमें से कुछ ही लोगों को सिख और ईसाई
 बनाया है वैसे ही चलती है दुनिया ।
वैसे ही अगर बारिश होती है तो कुछ लोग 
खुशी होते हैं कुछ लोग दुखी होते हैं . आप 
कोई वीडियो देखते हैं तो कोई हंसता है. तो 
कोई उसे वीडियो को देख कर रोता है. सुबह
 होती है बहुत लोग खुशी हो जाते हैं और कुछ
 लोग दुखी हो जाते हैं. ड्यूटी जाना होगा काम 
करना होगा. कुछ कमा कर लाना होगा. जब 
रात होती है तो कुछ हंसते हैं. तो कुछ रोते हैं. 
और कुछ सामान्य रहते हैं. ऐसे ही चलती है 
दुनिया समझे मेरे नूनिया
Red samsung










जैसे हवा और पानी दोनों रहते हैं लेकिन दोनों
 मिलते नहीं, एक दूसरे में दोनों समाहित है.
 फिर भी देखते दोनों अलग-अलग है मतलब रहते दोनों
 अलग-अलग है. उसी प्रकार जैसे अग्नि और धूआ .. 
अगर अग्नि होती हैं तो वहां  धूआ नहीं और  धूआ होती है, 
तो अग्नि में जबकि दोनों एक साथ रहते हैं। अग्नि नहीं 
तो धूआ नहीं,,  धूआ नहीं तो अग्नि नहीं उसी प्रकार जैसे 
हिंदू और मुस्लिम दोनों एक साथ रहते हैं लेकिन दोनों 
मिलते नहीं, दोनों एक ही प्राणी लेकिन दोनों समझते हुए
 भी एक रहते नहीं दोनों में थोड़ी सी भी फर्क नहीं फिर भी 
एक नहीं रहते दोनों अलग-अलग है रहकर खुश भी रहते हैं
 और दुखी भी रहते हैं



यह उसी प्रकार है जैसे समुद्र में एक तरफ नीला पानी और 
दूसरी तरफ लाल पानी नजर आती है दोनों एक दूसरे में 
मिलते जुलते रहते हैं हमें दिखाई भी देती है लेकिन दोनों 
एक साथ मिलते नहीं दोनों एक ही समुद्र में रहते हैं दोनों
 के रंग अलग-अलग हैं दोनों जल ही हैं दोनों का रंग अलग 
है दोनों एक दूसरे के साथ खेलते और दोनों एक दूसरे के साथ
 लड़ते झगड़ते हैं यह उसी प्रकार है जैसे परमात्मा और
 इंसान इंसान के अंदर परमात्मा है परमात्मा के अंदर इंसान 
है दोनों एक हैं लेकिन दोनों दिखते अलग है रहते अलग हैं
 सभी एक है एक से सभी है



जैसे पूरा ब्रह्मांड एक तिनके से बना है और एक तिनका
 ब्रह्मांड का रूप है उस रूप को ब्रह्मांड से अलग नहीं किया जा सकता |



इस नजरों को पढ़ा जा सकता है आप कहीं भी चले
 जाएं आप नजर को पढ़कर उसके तरह बर्ताव करें तो
 आपको किसी भी प्रकार का नुकसान होने से अपने आप को बचा सकते हैं |



बेटा अपनी मां के रक्षा के लिए उन्हें समय पर खाना और

 पानी देने के लिए उनकी छोटी बड़ी नुकसान को
 समझने के लिए हमेशा मां के साथ में नहीं रह सकता 
है क्योंकि उन्हें जाना पड़ता है कमाने के लिए मां के
 लिए अपनी लाइफ के पार्टनर को सिलेक्ट करता है 
कि यह मेरी मां के हर छोटी-बड़ी नुक्से को संभालेगी
 उन्हें समय पर खाना और पानी देगी या ऐसा कहा जाए 
घर की देखभाल उन्हें ही दी जाती है जिनसे हो पाए या
 जो परीक्षा में पास हो जाए जिस प्रकार मां पूरे घर को 
संभाल कर आगे बढ़ाती हैं उनका हक अब जब दूसरों को
 मिलने लगता है तो उनसे कई तरह के परीक्षा ली जाती है 
अगर वह उन परीक्षा में पास हो जाती है तो उन्हें ही घर
 का सबसे बड़ा हकदार मिल जाता है और वह उस घर को
 स्वर्ग बना देती है तो उन्हें संभल कर चलना चाहिए जिसे 
बेटा ने अपनी मां के लिए सिलेक्ट किया है|


एक आदमी दूसरे आदमी से मिलकर काम को क्यों 
नहीं करते गुमसुम से एक दूसरे से अलग अपना काम
 करने के लिए भटकते रहते हैं लेकिन एक दूसरे को टोकते नहीं ।





No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...