speculative business ka mtlb kya hai
इसका मतलब सट्टा बाजार होता है। सट्टा मतलब जुआ होता है आ गया तो वेरी गुड ,चला गया तो वेरी -वेरी बेड ।
एक कमेंट करेंअगर जुआ है तो आज तक जुआ किसी का नहीं हुआ है। डिजिटल मार्केट में जुआ खेलने वाला कई सारे ऐप आ गए हैं। उनका नाम चेंज करके आप लोगों के साथ में खिलवाड़ किया जाता है। आप उसमें पैसा लगाते हैं कभी हारते हैं -तो कभी जीतते हैं,
लेकिन मैं कहूंगा यह सट्टा बाजार उन लोगों के लिए है जो अमीर बाप के बेटे हैं या फिर उन लोगों के लिए है जो अपने पैसे को इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं। ऐसे तो सट्टा बाजार बहुत सारे लोग खेलते हैं और खेलवातें भी हैं।
लेकिन सट्टा बाजार मेरे ख्याल से एक धोखाधड़ी मार्केट है,जो खेलाता है, उसको भी नुकसान होता है, इसे सीधे तरीके से समझिए तो एक बिजली की तरह है।एक कमेंट करें अभी
जिस प्रकार से बिजली बनाने वाले को बिजली नहीं छोड़ता उसी प्रकार से यह सट्टा बाजार है , जिसने भी इस सट्टा बाजार को मार्केट में लाया है वह भी इसके चपेट में पड़ गया ।
तो मेरे ख्याल से आपको सट्टा नहीं खेलना चाहिए। आपको क्या किसी को भी सट्टा बाजार नहीं खेलनी चाहिए । एक गुड लक ,एक बैड लक की तरह यह खेल है और इसे मनोरंजक के तौर पर कभी बहुत कम पैसे लगाकर मनोरंजन के लिए एक -दो बार लगा कर खेल ले उसे बात इसे छोड़ दे,
मन लगाने के लिए तो लोग जिस प्रकार से एक दिन पिकनिक मनाने जाते हैं उसी प्रकार से इसे 1 दिन के लिए खेलें पूरे साल में सिर्फ 1 दिन से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ☑️
कौन सा नया बिजनेस करें
जिस प्रकार से आप पिकनिक मनाने जाते हो या बहुत अच्छा इंजॉय करना हो कहीं दो चार दिनों का जैसे हनीमून पर जाते हो,आप वहां लाखों रुपए खर्च करके चले आते हो, उसी प्रकार से आप एक आध बार खेल भी लिया करो और उस खेल से कुछ सीखो !
!! एक कमेंट करें ना !!
यह जिंदगी भी एक प्रकार का जुआ है। यहां कब किस समय किसके साथ क्या हो जाए कोई कहा नहीं जा सकता ,जो बहुत ही अच्छा है उसके दूसरे ही पल में उसकी कोई भी बुराई सामने आ जाने से लोग उसे बुरा समझ लेते हैं, और जो सबसे बूरा आदमी है लेकिन उसकी एक भी छोटी सी अच्छाई लोगों को दिल में घायल कर जाती है और लोग उसे गलती से भगवान समझ बैठते हैं।
अगर मेरी बातें अच्छी लगी हो तो दारू की एक बोतल मेरे नाम रख देना और फिलहाल के लिए एक कमेंट या एक लाइक अभी दे देना। अब इन बातों से आपको यह लगा होगा कि जो भी भाई काम कर रहा है, वह मजाक करने वाला या थोड़ी सख्ती दिखाने वाला या ईमानदारी से काम करके खाने वाला है लेकिन मैं इस पर यह बोलूंगा जिस प्रकार से इलेक्ट्रिक से हर इलेक्ट्रॉनिक चीजें चलती है।कुछ नहीं भी चलती है किसी और चीज से चलती है। उसी प्रकार से एक मनुष्य के अंदर भी हर चीजें मौजूद होती है वह अपने वक्त के हिसाब से चेंज करता है और कोई ऐसे भी होते हैं जो चेंज नहीं करना चाहता है।
आपके बहुत सारे क्वेश्चन के आंसर मिल गए होंगे और बहुत सारे क्वेश्चन के आंसर नहीं मिले होंगे इसके लिए माफी चाहता हूं। धन्यवाद आपने अपना कीमती वक्त देकर इस लाइन को पढ़ा, कुछ समझा उसके लिए आपको इतनी सी ही धन्यवाद! आपका शाम और सुबह अच्छा हो । God bless You.
- all in one
- हमारे कुछ लिंक दिए गए हैं आप उसे देखकर सीख सकते हैं |

No comments:
Post a Comment