Face kitab

Monday, February 10, 2020

shubh muhurat for starting new business


अपनी बात खुल कर बताऊंगा


मैं भी एक बिजनेसमैन हूं और मैं आज आपको अपनी बात खुल कर बताऊंगा क्योंकि आपने प्रश्न ही कुछ ऐसा किया है |
मैं एक मोबाइल दुकानदार था, मैं अभी आपके प्रश्न का उत्तर देने वाला एक सीधा-साधा ब्लॉगर हूं| जो आपको हिंदी में बता रहा हूं, उन दिनों की बात है| थोड़ा सा ऊपर देखिए""""""👀

मैं अपने मोबाइल की पढ़ाई पूरी करके फिर काम करने के लिए दर-दर की ठोकर खाने कभी सर्विस सेंटर तो कभी छोटी सी दुकान में जाकर कभी-कभी बड़े भी दुकान में जाकर काम करने का मौका खोजने लगा और मेरे काम करने का तरीका को देखकर कुछ लोग प्रसन्न भी होते थे तो किसी की प्रसन्नता छीन भी जाती थी और मैं अपना Performance को मेंटेनेंस करने के लिए प्रतिदिन "लगातार,, कुछ न कुछ नया करने के लिए नया सीखने के लिए सभी जगह जाकर काम किया करता था |
Like to banta hai,

जब काम पूरी तरीके से समझ में आ गई और मैं अपनी दुकान खोलने को तैयार भी हो गया तो कोई दोस्त ने मुझे कहा कि भाई एक दुकान है, जो तुम्हें पसंद आएगी | मैंने बोला चलो देखते हैं |


हमने दुकान देखी हमें पसंद आ गया मोबाइल की ही दुकान थी ,उसे पहले तीन व्यक्ति ने चलाने की कोशिश की लेकिन कोई इसे चला नहीं पाया,,,, जो खोला था |
  लाइक करें               इस दुकान को जिसने खोला था, वह भी छोड़ कर चला गया उसके बाद दो आदमियों ने फिर उसे चलाने की कोशिश की थी । उसने भी छोड़ कर भाग गया, चौथा में मैं था ---विक्रांत---और मैं जिस दिन दुकान की सफाई करने जा रहा था, उस दिन शनिवार था और कोई आदमी ने मुझे रोक दिया और बोला भाई आज मत दुकान खोल कल खोल लेना ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌-कल सफाई कर लेना मैंने बोला क्यों भाई मेरी दुकान है मैं कुछ भी करूं मैं आज ही और अभी जा रहा हूं खोलने के लिए मैं उसकी एक ना सुनी और मैं चला गया दुकान खोलने दुकान में साफ सफाई करने । उसके दूसरे दिन ही मैंने दुकान को खोल दी,        उसी दिन एक व्यक्ति आया ॥🚶
\
         लाइक करें                    और कहने लगा मेरी यहां पर एक मोबाइल छूट गई है जो मैंने बनाने के लिए दी थी और जिसने मेरी मोबाइल नहीं दी वह कहां है|

 आप तो कोई और ही हैं     तो मैं दुकान में देखा था 6 मोबाइल छोटी बटन वाली mobiles पड़ी हुई थी|📱 मैंने उन छह मोबाइल को दिखाया बोला भाई तुम्हारी जो भी मोबाइल है तुम ले जाओ, उस लड़के ने बोला इसमें से कोई मोबाइल मेरी नहीं है| आप कोई और देखिए, मोबाइल होगा | ---विक्रांत---

मैंने बाकी के मोबाईल ऊपर ही रहने दिया और मोबाइल खोजने लगा ,,खोजने पर तो नहीं मिला लेकिन उन मोबाइल में से एक मोबाइल गायब हो गया और मुझे ध्यान नहीं रहा,, मैंने उन मोबाइलों को नीचे रखा और वह कस्टमर चला गया । बोला ! नहीं मिला तो कोई बात नहीं जो पहले दुकान कर रहा था उनसे मेरी बात करा देना मैंने बोला ठीक है। उसके दूसरे ही दिन मैंने जब मोबाइलों को गिनती की तो 6 मोबाइलों में से एक मोबाइल गायब हो गया अब आप ही बताओ पहले ही दिन एक मोबाइल गायब मैंने बोला चलो मेरी तो सामान नहीं थी लेकिन गायब हुआ है तो हर्जाना भी मुझे भरना पड़ सकता है ।लाइक करें 

उसके दूसरे ही दिन एक व्यक्ति मोबाइल लेकर आया बोला मुझे बैटरी चाहिए और जैसे ही मैंने उनकी बैटरी खोली उसकी चीफ निकल कर मेरे दुकान के नीचे ** एक नाली मैं चली गई☹️ अब मैं सोचने लगा आज दूसरी ही दिन यह घटना हो गई अब आप सोच रहे होंगे कि तुमने कहना नहीं माना तो यह सब हो रहा है तो भाई साहब कहानी में लंबी करना नहीं चाहता // मैंने 6 साल दुकानें चलाई | ---विक्रांत---



और मैंने अपनी दुकान की कमाई से तीन दुकानें खोली लाइक करें और अपनी आईटीआई की पढ़ाई भी पूरी की उसके बाद कोयले की खदान की ट्रेनिंग अपने पैसे से की!
 कम से कम तीन लाख से ज्यादा रुपए की कमाई की होगीलाइक करें अगर मैं उसकी बात मान लेता तो हो सकता था उसके दूसरी ही दिन कोई और व्यक्ति का हाथ चला जाता और मेरे हाथ से दुकान निकल जाती !
 आज मैं जो कुछ भी हूं उसी दुकान की मेहरबानी है। आज मेरे पास में दो कंप्यूटर एक लैपटॉप अपने सारे घर के परिवार को 1-1 मोबाइल दे रखा है।लाइक करें बाकी मैं अभी यूट्यूब - ब्लॉगर और कुछ कहानियां शायरी कुछ मोटिवेशन स्पीकर के तौर पर काम करने की सोच भी रहा हूं और कर भी रहा हूं और हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखता भी हूं॥लाइक करें
 ऐसे तो हमने कंप्यूटर को बनाना💻 , मोबाइल को बनाना 📱,इलेक्ट्रीशियन के सारे काम - गैस चूल्हा रिपेयर करना जानता हू ,इसके अलावा भी मैं अभी सीख रहा हूं इंटरनेट से पैसे कमाने के रास्ते 🏃

शुभ मुहूर्त तो कभी शुभ मुहूर्त ही देखकर नहीं आता और वक्त जब पलटता है ना सुबह देखता है ना शाम!      कभी भी पलट जाता है तो भाइयों और बहनों अभी मैं सोच रहा था भाइयों के बाद बहनों तो सभी बोलते हैं कुछ नया बोलता और इसी को मैंने आप लोगों के साथ में यह बातें कहीं हैं जो सच है, एक व्यक्ति ने कहा मुझसे भाई साहब आप मुझे इंग्लिश सिखा दोगे॥  मैंने कहा जरूर सिखा दूंगा । उसने कहा तो चलिए मैं आपको 1 घंटे का समय रोज देता हूं।आप मुझे इंग्लिश सिखा दो मैंने बोला भाई अंग्रेजी अगर सीखनी है तो तुम मुझे 1 घंटे क्यों देते हो । ---विक्रांत---



तुम अपने लिए कितने घंटे निकाल पाते हो,, सोते जागते उठते बैठते हर चीज में यह सोचो कि सोचने का,!!!!!!!!! इंग्लिश क्या होता है। लाइक करें

तुम मुझे 1 घंटे मत दो और मैं तुम्हें 24 घंटे का वक्त प्रदान करता हूं और तुम इस 24 घंटे में सोचो कि इंग्लिश को कैसे सोचे ,कैसे बोले, कैसे पढ़ें जहां भी देखो इंग्लिश उसे दो चार थप्पड़ तो जरूर लगाओ कहने का मतलब, नौ दो ग्यारह कर दो !English ko 


 अपनी पढ़ाई पूरी करो. जग में अपना नाम करो. अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी बातें यह लिख रहा है| इनके हाथ कितने दर्द कर रहे होंगे लेकिन मैं इतना चालाक हूं मैं बोलते जा रहा हूं, यह लिखता जा रहा है ,इसकी एक

1 दिन की कमाई ₹500 मैं देता हूं तभी यह आदमी लिखता है आपको एक लाइक तो बनता है | सिस्टम बनी हुई है वॉइस टाइपिंग की बस इसी के माध्यम से मैं अपनी वाणी को और हाथ के आरामदायक Typing se  विराम देता hu  ...

जवान और बहुत खूबसूरत थी |


अब आपसे किया छुपाना ।


जीवन लम्बा नही , महान होना चाहिये ! मां की शिक्षा + भिक्षा ✔️


मूर्ख को समझाना बेकार '' उन जैसा अंधा और कौन हो सकता है,जो देंखेगे नहीं''



Wednesday, July 24, 2019 जानबुझ कर कभी गलती ना करे ! मांगते से क्या मांगना



...........................................................................................................................................................

No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...