Face kitab

Monday, February 10, 2020

New business idea

हा हा मजा आ रहा है आ आ आ


             नया बिजनेस कैसे करें- कहां से करें ,इसमें किस तरह की प्रॉब्लम आती है यह सभी सवालों के जवाब मैं अभी इस पेज पर दूंगा |


अगर आपको नया बिजनेस शुरू करनी है तो आप लोग अपने आप को थोड़े भूखे रहने का भी अपना प्लान बना लो , क्योंकि मैंने भी बिजनेस किया था तो अच्छी तरीके से चल रही थी और जब मैंने अपने चचेरे भाई के बेटे को दुकान पर बैठा ना शुरू किया तभी से मेरा बिजनेस डूबना शुरू हो गया तो ,,

अपने लालची जी को बचा कर रखें, अपने लालची मन को बचा कर रखें और किसी भी फालतू से फालतू चीजों को भी संभाल कर रखने की एक नई तरकीब निकालें और सोचे कि आखिर इस फालतू के सामान को मैं किस तरीके से अपने बिजनेस में बदलो |

 जिससे मुझे अच्छी खासी कमाई हो जाए ,इसी बात पर मुझे एक कहानी छोटी सी याद आ गई,,
एक गरीब लड़का किसी दुकान में काम करता था | उसकी मालिक की दुकान हरी भरी सब्जियों की थी | उसके मालिक हरी भरी सब्जी को बेचकर अपने स्टाफ के द्वारा अच्छी खासी पैसे कमाता था 1 दिन की बात है उसकी मालिक 2 दिनों के लिए कहीं चला जाता है और उसका स्टाफ अपने मालिक की दुकान पर कमाई करता रहता है लेकिन जितनी कमाई मालिक के द्वारा होती थी उतनी कमाई स्टाफ के द्वारा नहीं हो पाई और घाटा ही लग गया, ताजे टमाटर रखे - रखे बोरे में बंद गलने लगे दो-तीन दिनों के बाद



दुकान का मालिक आया तो कहने लगे इतने सारे टमाटर कैसे गल गए,, स्टाफ ने कहा मैं भूल गया था,इसे हवा दिखाने गर्मी की वजह से सारे टमाटर बोर्डे में रखे-रखे गल गए,,,,😶 मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, अब मैं क्या करूं मैं इसके पैसे आपका काम कर के दे दूंगा ।
 यह टमाटर फेंकने परेंगे,, उसके मालिक ने उसे समझाया नहीं भाई यह गले हुए टमाटर से हम दो बड़े अच्छे-अच्छे टमाटर खरीद सकते हैं।
Latest Business Idea
 उसके स्टाफ ने कहा आखिर वह कैसे होगा ? बोला चलो इस बोरे को उठाओ और ले चले ,," ट्रेन के ऊपर ट्रेन में बहुत सारी भीड़ थी। लोग टमाटर के बोरे को पैर से कुचल कर चलते हुए आगे निकल जाते थे और जब एक स्टेशन आया तो उसके स्टाफ ने उस बोरे को बाहर निकाला और टमाटर के बोरे को खोल दी ,, उसका स्टाफ उस टमाटर को सामने लेकर बैठ कर रोने लग गया बोला अब तो मेरा मालिक मुझे नहीं छोड़ेगा, इतने सारे टमाटर लोगों ने अपने पैर से कुचल दिए ,मुझे मेरा मालिक बहुत मारेगा और मेरे पैसे भी नहीं देगा ।घर में बच्चे बीमार हैं । अब मैं क्या करूं, जबकि उसके मालिक उसके साथ में थे तो उसी के मालिक ने कहा भाई तुम ठीक कह रहे हो लेकिन, तुम चिंता मत करो हम तुम्हारी मदद करेंगे,सिर्फ मोबाइल ही ना चलाएं अपनी प्रॉब्लम को बताएं
 उसके मालिक ने कहा भाई मैं तुम्हें ₹10 देता हूं। उनको देखकर कई सारे आदमियों ने उसकी मदद करने के लिए किसी ने ₹10 किसी ने ₹50 तो कोई ₹100 भी दिए फिर उन पैसों को उठाकर और टमाटर को किसी गाय को दे दिया और उन पैसों से टमाटर- हरी सब्जियां -आलू




बंधा गोभी और हरी मिर्च- धनिया पत्ता खरीद कर अच्छी खासी दुकान खुलवा दी उसकी मालिक ने अपने स्टाफ की तो यह होती है बिजनेस का तरीका


जिसने भी बिजनेस के इस तरीके को अपनाया है। वह अरबों खरबों के रुपए से अपना महल अपने नाम किया है तो भाइयों और बहनों और मेरी सुंदर-सुंदर गर्लफ्रेंड को मैं अपनी तरफ से फ्री में इन बातों को दे रहा हूं तो एक लाइक तो जरूर बनता है, अबकी बार विक्रांत की सरकार ,अबकी बार नए बिजनेस लाने की सरकार, अबकी बार नए युवा -नए बिजनेस- नई भारत लाने का उपहार !!


 जय हिंद वंदे मातरम


छोटे वाले बिजनेस के लिए जीएसटी लेना कोई जरूरी नहीं है| पहले आप कमाए फिर देना शुरू करें कमाएंगे नहीं पहले ही दे देंगे तो दिक्कत आ सकती हैं|

No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...