Face kitab

Monday, August 17, 2020

यह कैसी अर्थव्यवस्था

जितना हार्ड गेम रहता है उतना खेलने में मजा आता है l
जीत का जश्न की जबरदस्त रहता है l

समय जितना बर्बाद कर रहे हैं l समय वैसे ही आप से बदला लेगा.......⌚

जिसका जितना हंसी उड़ाते हैं l😆 वही आपको 1 दिन रुलाएगा l

दुनिया जितना आसान दिखती है , आसान रहने के कारण आप गलतफहमी में रह जाते हैं और पूरी जिंदगी आप कुछ नहीं कर पाते हैं l


जिसे खोज रहे हो वह तुम्हारे अंदर है,बेशक यह बात मैं भी जानता हूं....लेकिन आदत सी है कहीं और कुछ खोजने की !!


मैं अपनी आंखों के सामने..हर वह गलत चीज देख रहा हूं..शायद मैं इस समय गलत था उस समय भी कुछ लोग मेरे बारे में ऐसे ही सोच रहे होंगे ll


मैंने अपनी आत्मकथा आप लोगों के सामने रखी है l 
क्योंकि कहते हैं जो दिखाओगे वह देखने को मिलेगा ,, तो मैं अपनी आत्मकथा आप लोगों के सामने अगर रखता हूं तो वह चीज मुझे भी देखने को मिलेगी ll

शायद लोग अपने आप से दूर हो जाते हैं, इस वजह से वह नशे में डूब कर अपने आप को खोजने की कोशिश करते हैं l

बस अब खत्म करता हूं अपनी कहानी....
शायद ऐसी कहानी बहुत लोग लिखते होंगे....


शायद ऐसी कहानी में लोगों के इंटरेस्ट नहीं.... Comedy video देखिए l by - by 





No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...