Face kitab

Wednesday, March 4, 2020

Prank ? Video

      फ्रैंक वीडियो बनाने वालों की लगेगी वाट? अब नहीं चलेगी मजाक, मस्ती | कहीं भी ,किसी से भी किसी  भी जगह शुरू हो जाते हैं !
        इससे बच्चे मोबाइल में ही लगे रहते हैं | उन्हें कुछ भी शिक्षा प्रदान नहीं हो रहा, वह जब प्रैंक वीडियो को देखते हैं तो देखते ही रह जाते हैं | जिससे शिक्षा पर बहुत ही ज्यादा असर पड़ रहा है, लोग शिक्षा को ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं तो इससे तंग आकर भारत सरकार अब फ्रैंक वीडियो बनाने वालों पर मुकदमा दर्ज करेगी जिससे आप बच नहीं सकते ।
                                        अगर आप फ्रैंक वीडियो बनाते हो क्योंकि कानून लागू हो गया है कि आप फ्रैंक वीडियो ना बनाएं अन्यथा जुर्माना देना पड़ेगा और आपके चैनल भी हो जाएंगे.

 और कितने लोगों ने अपना नुकसान कर चुका है,यह भी दिखाएंगे आज सबूत के साथ !




मुझे प्रशासन बताएगी या सरकार बताएगी तब हम लोग काम करेंगे. आप खुद देख सकते हैं कितने बच्चे इन सारे वीडियो को देख कर अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं. आपके घर के बच्चे आपके वीडियो को देखकर आप की कोई इज्जत नहीं करते, तो जब आपकी इज्जत नहीं करते तो वह किसी की भी क्या इज्जत करें, चाहे मास्टर हो या चाहे हेड मास्टर चाहे पुलिस हो चाहे वकालत वह जिसे भी जो चाहे कह सकता है तो हमें उन चीजों को नहीं दिखाना है जो बच्चों को बर्बाद करें बच्चों की भविष्य हम लोगों के हाथ में होती हैं और अगर हम ही इस तरह के वीडियो को अपलोड करके अपने बच्चों को बर्बाद कर रहे हैं तो आने वाला समय हम लोगों के हाथ से निकलने वाला है।





इन बातों को बोलकर मैंने किया आपके साथ एक छोटा सा प्रैंक जो लिखावट के माध्यम से प्रकट किया तो बिजनेस इसी का नाम है इसमें मैंने अपना काम कर दिया आपके काम के लिए

No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...