- आपने होली किस प्रकार मनाई इसका विवरण देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखो ।
हमने होली अपने गोली में रंग भर के तो होली नहीं मनाई क्योंकि हमारे पास बहुत बड़ी मोटी वाली पिचकारी थी। जिसमें पूरा रंग भरा हुआ था और उसी से हमने होली की शुरुआत की थी ।होली के दिन हमने बहुत पकवान खाई, जिसे खाने में हमें बहुत मजा आया,, मजा इस प्रकार से था जिसका उल्लेख करना काफी आश्चर्यजनक है क्योंकि इस बार की होली में हमारे कुछ दोस्त दूसरे शहर से आये थे, और उन लोगों ने वहां से कई अलग किसम की मिठाइयां भी लाई थी। जिसे खाकर हमें बहुत खुशी मिली और हमारे प्रिय मित्र शिवानी कुमारी के साथ हमने बहुत होली खेली, ऐसी होली मानो हमने सात जन्मो तक नहीं खेली थी। इस बार की होली में हम लोग खूब मजे किए और एक बात बताऊं तुम्हें किसी ने बताया तो नहीं, हम लोगों ने मिलकर एक बरी तालाब जैसी खड्डे खोद कर उसके नीचे पन्नी बिछाकर पूरा पानी भर के बहुत गाढ़ा रंग बना दिया था। जिसमें हम कई लोग उसमें जाकर मस्ती के साथ डीजे बजा कर होली मनाई, हमने तुम्हें तस्वीरें भेजी है। उन्हें देखकर अंदाजा लगा सकते हो कि हमने इस बार की होली में किस तरह का आनंद उठाया; जिसे बताने पर भी मैं अपने दिमाग में अभी तक देख रहा हूं।
काश तुम भी हमारे इस होली के त्यौहार में आ पाते तो हम लोग इस होली का त्योहार को और थी कई तरीकों से मनाने की कोशिश करते, क्योंकि तुम्हारे आने के बाद यहां की माहौल और भी हसीन हो जाती है। तुम्हारे में एक सबसे अच्छी आदत है कि तुम बहुत हंसाते हो और तुम्हारी इस हंसाने की कला को हम लोगों ने इस बार बहुत मिस किया है।
तुम्हारा लंगोटिया यार विक्रांत कुमार
No comments:
Post a Comment