Face kitab

Monday, December 30, 2019

ठंडी में कौन सा बिजनेस करें ?

मैं जब उत्तराखंड में था तो मैंने वहां पर ठंडी वाला बिजनेस कई सारी चीजें को एकजुट किया और मैं समझता हूं इससे अच्छा ठंडी में बिजनेस और कुछ नहीं हो सकता |
उत्तराखंड में ठंडी के मौसम में लगभग 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की ठंड होती है। वहां के लोग मोटे-मोटे कोट और टोपी पहनते और बेचते भी है । इन सब चीजों के अलावा और भी एक चीज थी जो मुझे लुभावना लगी, वहां के सरकार कई सारी लकड़ियां काट कर Tracktor की माध्यम से रोड पर कई जगह गिरा जाते थे| जिनसे लोग उन्हें सुबह के समय जलाकर अपना गुज़र-बसर किया करते थे और वहां के बिजनेसमैन लोग अपने कपड़े की दुकान हो चाहे राशन-पानी का" दुकान हो उसके सामने अपना एक स्टाफ रखकर गरम-गरम दूध,चाय और गाजर का हलवा, काला जामुन इन सब चीजों का बिजनेस एक्स्ट्रा खोल लेते थे| जिनसे उनकी कमाई ठंड के वक्त ज्यादा फायदा देती थी, क्योंकि ठंड के समय दिन बहुत ही छोटा और रात बहुत ही बड़ा होता है तो कम ही समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाया जाए उनको यह विद्या आती थी और हम लोगों को भी उनसे यही चीज सीखनी और करनी है |
और अगर आप चाहें तो सिर्फ दूध से बिजनेस शुरू कर सकते हैं एक बड़ी सी कड़ाई लेनी है। उसमें दूध देनी है और उसे गर्म रखनी है। गर्म-गर्म दूध लोगों को ठंडी में बहुत पसंद होती है क्योंकि आजकल लोग अच्छे खाना-पीना ,अच्छे से रहना और अच्छे बात-विचार करना सीख गए है। यूट्यूब के माध्यम से हो या फेसबुक के माध्यम से आजकल सभी में बहुत कुछ बदलाव आ चुका है और आप अगर लकड़ी बेचने का काम भी करते हैं,जो छोटे व्यापारी होते हैं तो उन्हें भी यह फायदा होगा। सभी जगह कन्फ्यूजन होती है उस कंफ्यूजन के बाद ही सॉल्यूशन होता है,"तो कन्फ्यूजन को प्रणाम करके आगे बढ़िए सलूशन उसके पीछे हैं।

Which business to do in the cold ?

People there also wear and sell thick coats and hats. Apart from all these things, there was one other thing that I found fascinating, the Government there used to cut many wood and drop it on many places on the road through the tracktor, by which people used to burn them in the morning and live there. Businessmen should have their own clothes shop whether it is a "ration-water shop", by placing a staff in front of them, they would open the business extra of hot milk, tea and carrot pudding, black berries. .
Uttarakhand experiences a cool weather ranging from about 6 to 7 degrees Celsius.At the time of cold, the day is very short and the night is very big, so how to earn more money in a short time, they used to learn this and we also have to learn and do the same thing from them...........
If you want, you can start a business only with milk. Milk has to be given in it and it has to be kept warm. People like hot milk very much in the cold because nowadays people have learned to live well and drink well and think well. A lot has changed nowadays, whether through YouTube or Facebook, and if you also do the work of selling wood, who are small traders, then they will also benefit. Confusion occurs everywhere, only after that the solution occurs.
मात्र 30 ऐसे नए टॉपिक पर वीडियो बनाने से हज़ारों लाइक आ जाते और शादी मे हुऐ खर्च के आधे पैसे निकल आते।आपका एक सही दिमाग मिनटों में कमा सकता है और एक गलत सोच एक सेकंड में रुपया उरा भी सकता है।
Topic no 1 - हमारा इंडिया साफ है इसका छोटा सा नमूना आप हमें पेस कर सकते हैं यहां पर आए लोगों से यह गुज़ारिश है कि यहां जितना साफ सुथरा रहेगा हमारा इंडिया उतना साफ सुथरा बनेगा ।
2.- यहां पर आए लोगों से यह गुज़ारिश की जाती है कि आप अपना दो बात हम लोगों के बीच में रखें। अपने बेटी के प्रति कि आपने अपने बेटी को किस तरीके से पाला,पढाया और बड़ा किया ।
3.-  इस पंडाल को बनाने में जितने भी कार्यरत लोग जुड़े हुए हैं उनको बुलाकर छोटी सी गिफ्ट भी प्रोवाइड करवाएं और साथ में खाना भी हो जाए तो अच्छी बात है |
4.-  लड़की वालों की तरफ से लड़कियाँ एक तरफ और लड़के वालों के तरफ से लड़के एक तरफ || गुजारिश की जाती है आप लोग खुलकर बातें कर सकते हैं और सिर्फ बातें कर सकते हैं |
मैं प्रत्येक दिन शराब पीता हूं और सोया रहता हूं, दिन भर ,रात भर| आपको यह बातें सच हजम होती है, क्या? अगर होती है तो अच्छी बात है| अगर नहीं होती तो कैसे नहीं होती वह आप बताएं | मैं अपना एक फोटो भेज रहा हूं| आप उन्हें देखकर बताइए कि यह लड़का किस तरह का है| बॉडी लैंग्वेज से बढ़कर और कोई ज्ञान नहीं होता है और साथ में ईमेल आईडी भी भेज रहा हूं| आप डायरेक्ट मुझे मेल कर सकते हैं | kumarvikarant86@gmail.com

No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...