Face kitab

Monday, December 30, 2019

A B C बिजनेस कर रही थी।

अगर मैं आपसे कहूं कि बिजनेस एक सोचा-समझा खेल है | आपकी जीवन से रिलेटेड और उस जीवन में एक बिजनेस का भी नाम बहुत ऊंचा तक आया है |जिससे आप अपने आप को अपने इतिहास को बदल सकेंगे और बदलाव सिर्फ बिजनेस से होगी। मोदी जी पहले चाय बेचते थे,उनका भी चाय बेचने से बिजनेस मे ऐक्सट्रा ओडनरी Idea है। एक ऐसा आसमान को धरती पर लाना चाहते है, जो पहले कभी ना आई है । गगनचुंबी ( गगन चुमने वाले ) सभी जगह आपना बिजनेस कर सकता है। लोग कहते रह जाएंगे आप सुनते रह जाएंगे, लेकिन अपना लक्ष्य को तय करने के बाद ही आप पीछे मुड़कर देखेंगे । जो हम कह रहे हैं या आपकी समझ में अगर थोड़ी सी भी बात आ जाए तो आपको अपनी जिंदगी से कोई बदल सकने से ऐसे हटा नहीं सकता ।
क्या आज तक जितने भी बिजनेस किया है उसने बिजनेस की पॉलिसी को समझ लिया है और जिसने भी बिजनेस की पॉलिसी को समझ लिया है वह आज तक बिजनेस में कभी हार माना है ? बिजनेस एक ऐसा चीज है जो मिट्टी के उठाकर आसमान में पहुंचा सकता है | बिजनेस में लगातार गुजराती ज्यादातर रहते हैं| गुजराती गुजराती का मतलब ही बिजनेस होता है |
बिजनेस का फर्स्ट रूल पहला कस्टमर को कभी निराश मत करें। उसे जिस भी दाम में अच्छा लगे आप उसे किसी भी हाल में खाली हाथ ना जाने दें । पहले कस्टमर से ही आपका बिजनेस स्टार्ट हो जाएगा यह बिजनेस का एक छोटा सा ट्रिक है । First Rule of Business Never disappoint the first customer. Whatever price you like him, you should not let him go empty handed. Your business will start from the first customer, this is a small trick of the business.
आप किसी भी दुकान में जाते हैं, सबसे पहले आप दुकानदार का Nature देखते हैं| Nature ना पसंद आये तो आप दूसरी बार उसके दुकान में जाने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे। कस्टमर और दुकानदार का एक दमदार रिश्ता होता है। तभी दुकानदार आपको अपना समय निकाल कर जल्दी सामान देता है और आप हमेशा उन्हीं के दुकान पर जाते है
101-blog-topic-ideas/ यह Page मेरा नहीं है, मैंने यह किसी से खरीदा था इसीलिए मैं आपको फ्री में दे रहा हूं । शायद आपके किसी काम में आ जाए ||

          To remember two things in the world, one can do business and the other is that you can do business. We speak clearly, if you want to learn then you don't have to learn, then you will learn from someone else but you will definitely learn.

No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...