कहने का मतलब है आप रात दिन सोचते रहते हो क्या होगा? जब आपके माता-पिता या आपके रिलेटिव्स में कोई आपको हमेशा टॉर्चर करता रहेगा "क्या कर रहा है, कहां जा रहा है ,क्यों कर रहा है, क्या करने वाला है, तुम क्या सोचते रहते हो, अपने विचार बताओ, मैं क्या करूं तुम्हारे लिए ॥यह सारी चीजें आपको हमेशा परेशान करती रहेगी, हर कोई ""तो आप क्या करोगे ? आप उनसे दूर जाना चाहोगे या नहीं और दूर जाकर भी आप तब पर भी आप परेशान ही रहोगे, क्योंकि आप सोचोगे मुझसे कोई बात करने वाला नहीं है। जब बात करने वाले होते हैं तो परेशानी और जब बात करने वाले नहीं होते हैं। (कोई पूछने वाला नहीं होता है) तो परेशानी उसी प्रकार से आपका दिमाग भी है ।आपको 2 मिनट, 5 मिनट, 10 मिनट के लिए भी अकेला नहीं छोड़ना चाहता। आपको कुछ ना कुछ थॉट दिमाग में चलता रहेगा और आपको उनसे पीछा भी छुड़ाने है और उनका साथ भी लेना है ।दोनों ही काम आपको करने हैं ।जैसे कि कोई गेम खेलने वाला बच्चे के दिमाग में या आपके दिमाग में अगर आप गेम खेलते हो तो ,,जब आप गेम नहीं खेल रहे भी होते हैं या कोई काम कर रहे होते हैं तो भी आपके दिमाग में वह गेम का दृश्य बन जाता है और आप उस लेवल को पार करने के लिए उस काम के वक्त सोचने लगते हैं या आप सोए हुए हैं :या आप खाना भी खा रहे हैं कोई भी ऐसा काम कर रहे हैं "जब आप गेम खेल नहीं रहे होते हैं तो भी आपके दिमाग में यह चल रहा होता है कि इससे आगे कैसे बढ़ा जाए मैं अगर इस तरफ से गया था तो प्रॉब्लम हुई थी । और रात दिन गेम के बारे में सोचते और खेलते रहें तो

"जी हां" आपकी सोच ही आपके पैर का मोच है और आपके जीवन का नई खोज भी है ।
अगर मैं उस तरफ से जाता तो हो सकता था कि मैं लेवल पार कर जाता। इसके बाद वाला का लेवल गजब का होगा। यह सब चीजें आपके दिमाग में चल रही होती है' तो आपको अपने दिमाग को अच्छी तरीके से समझ लेना ही आप की अच्छी समझ होगी,, जैसे कि मैं अगर सो भी रहा होता हूं तो भी मेरे यह दिमाग में चलता रहता है कि मैं अभी सो क्यों रहा हूं। मुझे बहुत सारे काम करने हैं। मुझे यह करने हैं, मुझे वह करने हैं, यह सब चीजें मेरे दिमाग में हर वक्त चलती रहती है और तब पर भी मैं सोया इसलिए रह जाता हूं क्योंकि मेरे दिमाग में कुछ और बिजनेस आईडियाज घूमने लगती है, फिर उसके बाद कब नींद आ जाती है पता भी नहीं चलता फिर से मैं 1 घंटे की नींद एक्स्ट्रा ले लेता हूं। अगर मैं उसी समय अपनी चलते-सोचते दिमाग को ब्रेक लगाकर काम करने लगता हूं तो मेरा अच्छा खासा काम निकल जाता है, और मैं अपने दिमाग की मदद से आप लोगों को कुछ बता सकता हूं। जिससे मेरा दिमाग हल्का हो जाता है और हल्का दिमाग आपको काम करने मे थकावट नहीं देगी। जैसे कि अगर आपको 5 किलो का वजन हमेशा लेकर चलना पड़े, हमेशा लेकर कोई भी काम करना पड़े तो आपको हर वक्त परेशानी हो सकती है तो अगर आप उस 5 किलो के वजन को अपने ही एक बॉडी का हिस्सा मानकर और उस पर ध्यान ज्यादा ना देकर अपने ही काम में लगे रहने से आपको वह 5 किलो का वजन पता भी नहीं चलेगा:और आप अपने सारे काम कर भी लेंगे लेकिन जब आप सोने के लिए जाएंगे तो यह 5 किलो का वजन आपको परेशान कर सकता है क्योंकि सोते वक्त आदमी एकदम फ्री होना चाहता है तो सोच लीजिए कि जब आप इस दुनिया में नहीं रहने रहेंगे तो आपको इन सब सोच को अपने जीवन में पहले ही उतार कर जाना पड़ेगा तो आप जितना जल्दी हो सके अपने सोच से काम लेकर और उस वजनी समान को मरने से पहले आपको यही छोड़कर और अच्छी सुरक्षित जगह पर रख कर जाना होगा।;
रोते रहें- रोते रहें -रोते रहें ,इससे पहले कुछ कर ले लेकिन हमेशा रोते मत रहे।

"जिंदगी को गीत बना कर जीत ले"

ना हमेशा ठंड पसंद है, ना हमेशा गर्मी पसंद है/ सुहावना मौसम ठीक है।

बरसों बाद आया परसों
बस खोजने की जरूरत सिर्फ उन्हें होगी बाकी सब चीज मौजूद होगा। यही तो सबसे बड़ी बात होगी की कुछ अच्छा खोजें और वह अच्छा करने के लिए आपके पास बहुत अच्छी चीजें सामने में प्रदान हो और वह चीज है अभी लेकिन सिर्फ देखने समझने और करने का फर्क रह जाता है। जो चीज आपके पास में है वह कई सारे लोगों के पास में नहीं है या कई सारे लोगों के पास में है तो आपके जितना दिमाग नहीं, अगर दिमाग भी हैं तो वह अपने दिमाग को कहीं ऐसी जगह पर लगा रहा है जिससे उन्हें थोड़ी सी भी मदद नहीं मिल रही । अगर मैं चाहूं तो एक नहीं 1000 किताबें लिख दूँ लेकिन अगर वह एक हजार किताबों में कुछ भी ऐसी बात आपको नजर ना आए जिससे कि आपको लगे की वह किताब मदद नहीं दे रही है और आप सिर्फ किताब पढ़े ही जा रहे तो आपको सिर्फ करना यह है की उन किताब का सिर्फ एक ही लेसन को पढ़कर और उन में कही गई बातों पर अमल रहकर काम करें और जब आपको लगे कि मैं पहली लेशन के पहले बातों पर अमल इतने दिन तक हूं और अब मुझे आगे बढ़ने की जरूरत है तो आप फिर से दूसरे लेशन को पढ़ लेना । स्टेप- बाय- स्टेप पढ़ने और करने से आपके सारे काम आसानी से होती भी जाएंगी और उस किताब के जरिए आप अपने सारे काम कर पाएंगे ।


No comments:
Post a Comment