Face kitab

Tuesday, November 12, 2019

यह कितना आसान है l खुद को समझ लो सभी को समझ लो l

एक परिवार में कई लोग रहते हैंl


credit:Nice Home.
सभी अपने-अपने विचार से ही अपने काम को अच्छी तरीके से निभाने के लिए__ अच्छी लगन के साथ, काम भी करते हैं | तब पर भी परिवार में झगड़े- झंझट होते ही रहते हैं अगर किसी एक को अच्छी तरीके से समझने का विचार अगर आप कर लें तो भी आप इस झंझट से छुटकारा नहीं पा सकेंगे l
credit: third party image reference
आप इस बात को अपने मन से निकाल ही दीजिए कि आप किसी और को समझ पाएंगे l अगर तब पर भी आप इस झंझट में पड़ना चाहते हैं तो आप जाना चाहते हैं तो आप जरूर जाइए मैं आपको मना नहीं करूंगा l
credit: third party image! Mukesh saab ka ghar
लेकिन अगर आप मेरी एक बात को मान लेंगे कि आप दूसरे को समझने से अच्छा है ,आप सिर्फ अपने आप को अच्छी तरीके से समझ लीजिए ! तो फिर आपको किसी और को समझने की जरूरत नहीं पड़ेगी l
जो रहना वह साफ-साफ कहना, लटपट में मत रहना l
यह जिंदगी इतनी लंबी है कि...................


अगले नेक्स्ट पार्ट इंतजार कीजिए..



मैं सोच रहा था दूसरी पार्ट बनाऊं लेकिन आपका प्यार देखकर मैं सोचा इसी पार्ट में पूरा कर दूँ जो मैंने आपको समझाने की कोशिश की है l
एक बात बोलूं जो मैंने ऊपर में लिखी है उसी को आपने अच्छी तरीके से नहीं समझा तो मैं आगे क्या लिखूं

 जो रहना वह साफ-साफ कहना, लट-पट में मत रहना l

एक- एक लाइन में आपको सिर्फ यह बात समझाने के लिए कही गई है कि सिर्फ अपने आप को समझ लेने के बाद ही आप किसी और को समझ पाओगे l
जिंदगी बहुत ही लंबी दिखती है, लेकिन है नहीं !अगर इस जिंदगी को आप एक खूबसूरत पार्टी की तरह देखोगे तो यह आपको बहुत कम लगेगी l
सिर्फ अपने आप को समझना इतना मुश्किल नहीं तो आसान भी नहीं है l
जो रहना साफ साफ कहना लटपट में मत रहना l

क्या है ना जिंदगी को हम लोग अच्छे तरीके से समझते भी हैं और जीने का तरीका बहुत अच्छी तरीके से आता भी है लेकिन जीते नहीं है, किसी को बता नहीं पाते हैं, बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं ,''जो सही समय पर नहीं कर पाते हैं लेकिन एक बात तो तय है कि जो काम जिस समय में आप समझते हैं नहीं होता है और मैं समझता हूं वह सही समय ही आपको सटीक काम करने की प्रेरणा देता है और उसी प्रेरणा से सीख कर आप आने वाले समय में अपने काम को 100% दे सकर करते हैं l
इसी के नाम छोटी सी जिंदगी है जिसे आप बड़ा मानते हैं l
इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं l


जय हिंद -जय भारत अच्छा लगा हो तो शेयर !

No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...