Face kitab

Saturday, July 13, 2019

आत्मशक्ति

अगर मैं आत्मशक्ति को बयां करने लंगु तो किया इसे कर पाना मुमकिन है,तो इसका आंसर है 'नही' क्योंकि आत्मशक्ति को बयां कर पाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है, लेकिन अगर इन्हें सिर्फ एक बात में बयां करना हो तो हम इन्हें आत्म शक्ति ,,
Geeta Bodh Aatma Sakshatkaar (Hindi)| Brahma
Flickr
आत्मा की शक्ति कह सकते हैं। जस्ट लाइक 'एनर्जी' जिसे बयां कर पाना मुश्किल है, लेकिन फिर भी इन्हीं तोड़ ‌-तोड़ कर हम आपको बता रहे हैं। आने वाले और भी कई सारे पेजों में हम इन्हें बयां करने की कोशिश करेंगे जिससे आप हल्के-फुल्के तरीकों से सीख पाओगे,आखिर ऐसी क्या बात होती है जो एक बड़े आदमी प्रधानमंत्री और एक ग़रीब आदमी में भी होती है वह है आत्मशक्ति जिसने उस आत्मशक्ति की परख को समझ लिया.........
यदि आपके पास हिंदी या English में कोई आर्टिकल , इंस्पिरेशनल स्टोरी (कहानी) या ऐसी जानकारी है जो आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ e-mail करें हमारी ईमेल आईडी है kumarvikarant86@gmail.com  आपके पोस्ट पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहां पब्लिश करेंगे । 



Infinity

इंफिनिटी को बयां कर पाना आज के सुपरकंप्यूटर की भी औकात नही हैं।
वह तुरंत ही दैत्य से गुरु और गुरु से सफल मनुष्य बनने में ज़रा सी भी देरी नहीं करते वह होती है आत्मशक्ति। आत्मशक्ति मतलब ज़ीरो से अन गिनती
तक
गिनती से इंफिनिटी तक ।

आत्मशक्ति हेडन हेल्थ हमने इसे नाम दिया है, जो सभी के अंदर में मौजूद हर वक्त रहता है सिर्फ उसे जगाने की जरूरत उसकी जरूरत के हिसाब से आप अपने छोटे से काम को बड़े बना सकते हैं इतना बड़ा बिज़नेस आप अकेले खड़ा कर सकते हैं ।

अगर हम बात करें हिंदुस्तान में सबसे अमीर आदमी की तो उनके पिताजी एक मामूली पेट्रोल टंकी पर काम करने वाले वर्कर्स हुआ करते थे लेकिन आज के युग में वह क्या है आप लोगों को अच्छी तरीके से मालूम है यह होती है ''आत्मशक्ति'' ऐसे कई सारे नाम जुड़े हुए हैं जो एक छोटे से बिज़नेस को शुरु करके कर दी ख्वाबों की संपत्ति बना डाली |


हमने इस शक्ति की बयां करना शुरू कर दिया तो महीने से साल बीत जायेगा कि आप इसे समझ नहीं पाओगे आत्मशक्ति को बयां कर पाना आज के युग में किसी की भी बस की बात नहीं है, यह तो एक छोटी सी आपके लिए संकेत है अगर अपने अंदर की आत्मशक्ति को पहचान कर जागृत कर लिया तो फिर आपके किसी भी काम को रोक पाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा और फिर आने वाले समय में आप अपने आत्म शक्ति के आधार पर इस दुनिया को जीत सकेंगे ।
 आत्मशक्ति से अपने मन को कैसे जिता जा सकता है ? Next Topic




आत्मशक्ति एक जीता जागता सच्चाई है जिसके समान मृत्यु सत्य है, जन्म सत्य है उसी प्रकार आपके अंदर की छुपी आत्मशक्ति भी सत्य है।

No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...