Face kitab

Monday, August 31, 2020

पैसा कैसे कमाए, इस 2020 में ।

       जिस प्रकार का हवा चल रहा होता है, आदमी को उसी हवे में बह जाना चाहिए, सभी लोग ऐसे करते हैं जैसे अभी कोरोनावायरस चल रहा है तो जितने भी लोग मर रहे हैं सभी को कोरोनावायरस में ही डाल रहे हैं,

सेम थिंकिंग हम लोगों को भी सोचना चाहिए, अगर कुछ नहीं चल रहा तो एक्टिंग , वीडियो एडिटिंग, पेंटिंग ऐसे कामों को भी खोज लेना चाहिए। उसे कर लेना चाहिए बिना समय गवाएं कुछ एक्स्ट्रा काम कर लेना चाहिए ।

 यह ठीक वैसे ही है, जैसे अगर नदियों में पानी का बहाव तेज रहने पर नदी अपने साथ हर चीज को बहाकर चली जाती है, उसमें टिके रहना मतलब जड़ से मजबूत होना,! अगर आप लोग जड़ से मजबूत हैं तो ही मुमकिन है कि आप अपने आप को टिकाए रखें अन्यथा जब आपका जड़ कमजोर है तो उसके साथ ही बह जाना एक बहुत अच्छा समाधान है ।

बहुतों को हमने देखा है, चाहे कुछ भी हो जाए अपनी आन - बान और शान को बनाए रखने में हर चीज नीलाम ही क्यों ना हो जाए, ऐसे लोग घमंड में तुरंत ही अपना विनास कर लेते हैं ।

हरेक पल बहुत बड़ा.... पल होता है, उसी पल भर में अपने आप को संभालने का छोटा सा पल मिलता है, उसी पल भर में हरेक पल के लिए यादगार हो जाता है या वह पल आपके हाथ से निकल जाता है।

१-एक्टिंग करोगे - कैमरा के सामने ?
जबकि आप एक्टिंग हर रोज करते हो लेकिन कैमरे के सामने नहीं,,,,
२-डिजाइन बनाओगे? - कैमरा के सामने दिखाओगे ?
जबकि आप बातों का डिजाइन हर रोज करते हो लेकिन कैमरे के सामने नहीं...
३-यूट्यूब से सीख कर पेंटिंग बनाओगे - दुनिया को दिखाओगे ? अपनी पेंटिंग.
जबकि आप हर रोज वीडियो देखते हो यूट्यूब और फेसबुक के
४-मशीन की भाषा सीखोगे ? - Cooding word
जबकि आप प्रत्येक दिन शॉर्टकट सीखते हो ।
५-ऑनलाइन शिक्षा लेकर, ऑनलाइन शिक्षा दे सकते हो?
जबकि आप प्रत्येक दिन ऐसा ही करते हो, लेकिन कैमरे के सामने नहीं !

मानव जाति के लिए हर चीज मुश्किल और मुमकिन दोनों होती है।
    कम बातों में समाप्त कर रहा हूं, क्योंकि ज्ञान की बातें कम बातों में ही समझ आ जाती है।

और एक बात,, अभी वीडियो बनाने का और रोबोट मशीन बनाने का हवा चल रहा है तो हम लोगों को इस हवे में बह जाना ही बेहतर होगा ।


No comments:

Post a Comment

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...