Face kitab

Saturday, August 10, 2019

जवान और बहुत खूबसूरत थी |

प्रतिकूल वातावरण में संत 

संत सतगुरु बाहर से चाहे किसी भी भेष में क्यों ना हो उनकी दृष्टि केवल आत्मा और आत्मिकता की ओर होती है l


राबिया बसरी एक बहुत मशहूर फकीर हुई थी, जवान और बहुत खूबसूरत थी । एक बार चोर उसे उठाकर ले गए और एक वेश्या के कोठे पर ले जाकर बेच दिया ।
 अब उसे वही कार्य करना था जो वहां की बाकी औरतें करती थी । इस नए घर में पहली रात को ही उसके पास एक आदमी लाया गया, उसने फौरन बातचीत शुरू कर दी,आप जैसे भले आदमी को देख कर मेरा दिल बहुत खुश है। वह बोली आप सामने पड़ी कुर्सी पर बैठ जाए, मैं थोड़ी देर परमात्मा की याद में बैठ लु ,
           अगर आप चाहें तो आप ही परमात्मा की याद में बैठ जाए,

धार्मिक Wallpaper Number #900


 यह सुनकर उस नौजवान की हैरानी की कोई हद न रही । वह भी राबिया के साथ ही ज़मीन पर बैठ गया । फिर राबिया उठी और बोली,"मुझे विश्वास है कि अगर मैं आपको याद दिला दूँ की, एक दिन हम सबको मरना है तो आप बुरा नहीं मानेंगे। आप यह भी भली-भांति समझ ले की जो गुनाह करने की आपके मन में चाह है, वह आपको नरक की आग में धकेल देगा । आप खुद ही फौरन फैसला कर लो कि आप यह गुनाह करके नरक की आग में कूदना चाहते हैं या इससे बचना चाहते हैं।"

SPIRITUAL MEANING OF HELLFIRE DREAM -Evangelist Joshua Orekhie
यह सुनकर वह नौजवान हल्का हक्का-बक्का रह गया उसने ज़रा संभल कर कहा, "ऐ नेक और पाक औरत, तुमने मेरी आँखें खोल दी, 
जो अभी तक गुनाह की भयंकर नतीजे की ओर से बंद थी । मैं वादा करता हूं कि फिर कभी किसी  की तरफ कदम नहीं बढ़ाऊगा।

  Every day (हर रोज) राबिया के पास एक आदमी भेजे जाते, पहले दिन आए नौजवान की तरह उन सब की जिंदगी ही बदल दी गई l

उसको देख के मालिक को बहुत हैरानी हुई कि इतनी खूबसूरत और जवान औरत है और एक बार आया ग्राहक दोबारा उसके पास जाने के लिए नहीं आता जबकि लोग ऐसी सुंदर लड़की के दीवाने हो कर उसके इर्द-गिर्द ऐसे घूमते हैं|  
जैसे परवाने समा के इर्द-गिर्द 
यह राज जाने के लिए उसने एक रात अपनी बीवी को ऐसी जगह छिपा कर बैठा दिया,जहां से वह राबिया के कमरे के अंदर सब कुछ देख सकती थी |वह यह जानना चाहता था कि, जब कोई आदमी राबिया के पास भेजा जाता है तो वह उसके पास कैसे पेश आती है,
उस रात उसने देखा कि जैसे ही ग्राहक अंदर कदम रखा राबिया उठकर खड़ी हो गई और बोली,आओ भले आदमी‌‌‌‌‌‌‌‌ आपका स्वागत है | इस घर में मुझे हमेशा याद रहता है कि परमात्मा हर जगह मौजूद है| वह सब कुछ देखता है और जो चाहे कर सकता है,आपका इसके बारे में क्या ख्याल है," यह सुनकर आदमी हक्का-बक्का रह गया और उसे कुछ समझ ना आई कि क्या करें,आखिर वह हिचकिचाते हुए बोला, "हां, पंडित और मौलवी कुछ ऐसा ही कहते हैं |
राबिया कहती गयी,"यहां गुनाहों से घिरे इस घर में, मैं कभी नहीं भूलती कि ख़ुदा सब गुनाह देखता है,"और पूरा न्याय भी करता है। वह हर इंसान को उसकी गुनाहों की सजा देता है। जो लोग यहां आकर गुनाह करते हैं, उसकी सजा पाते हैं। उन्हें अनगिनत दुख और मुसीबतें झेलनी पड़ती है। मेरे भाई, हमें मनुष्य जन्म मिला है, भजन बंदगी करने के लिए, दुनिया के दुखों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए, ख़ुदा से विशाल करने के लिए, न की जानवरों से भी बदतर बनकर उसे बर्बाद करने के लिए।"
इस कहानी मे कही गयी बात सच है,इस कहानी को लिखने का मतलब किसी को ठेस पहूचाना नही है।
पहले आए लोगों की तरह इस आदमी को भी राबिया की बातों में सच्चाई का एहसास हो गया,उसे जिंदगी में पहली बार महसूस हुआ कि वह कितने ग़लती करता आ रहा है, और आज फिर 
ग़लती करने जा रहा था। वह फूट-फूट कर रोने लगा और राबिया के पाँव पर गिर कर माफ़ी मांगने लगा।
राबिया के शब्द इतनी सहज निष्कर्ष और दिल को छू लेने वाले थे कि उसको देख के मालिक की पत्नी भी आकर अपने पापों का पश्चाताप करने लगी,
Are you like this my bloges,Please Comment.
फिर उसने कहा कि, "ये नेक और पाक लड़की तुम तो वास्तव में फकीर हो। हमने कितना बड़ा गुनाह किया,

तुम इसी वक्त इस दल - दल से बाहर निकल जाओ।"इस घटना ने उसकी अपनी जिंदगी को भी एक नया मोड़ दिया और उसने पाप की कमाई हमेशा के लिए छोड़ दिया।

 कुल - मालिक के सच्चे भक्त जहां कहीं भी हो, जिस हालत में हो, वह हमेशा मनुष्य जन्म के असली उद्देश्य की ओर इशारा करते हैं और भूले भटके जीवों को नेकी की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं ।
͖͖͖͖͖͖͖🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅उस जमाने में दिया सीलाई नहीं होती थी🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅🌅
अगर आपके पास भी कुछ ऐसी कहानी है जो आप शेयर करना चाहते हैं तो हमारे इस लिंक पर शेयर कर सकते हैं एक फोटो के साथ | 

5 comments:


  1. बहुत अच्छा पोस्ट लिखा हैं आप ने
    https://www.suggestionlife.com/2019/03/good-thoughts-on-time.html

    ReplyDelete
  2. जानकारी देने के लिए धन्यवाद बहुत बहुत अच्छा आर्टिकल लिखा हैं !मुझे पढ़ने में अच्छा लगा थैंक्स

    ReplyDelete
  3. अत्यन्त प्रेरणास्पद दृष्टांत
    असीम मंगलकामनाएं 🙏

    ReplyDelete
  4. अत्यन्त प्रेरणास्पद दृष्टांत।
    असीम मंगलकामनाएं 🙏!

    ReplyDelete

सब मैं हि करूँ तो आप क्या करेंगे !

फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके,by-AI

  आजकल इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। अगर आप भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा...